रामनगर, नवम्बर 3 -- रामनगर वन प्रभाग के टेड़ा के जंगल में वन कर्मियों को दिखा कंकाल मोबाइल सिम के आधार पर महाराष्ट्र के लापता युवक का कंकाल मान रही पुलिस महाराष्ट्र निवासी युवक प्रशांत सिल्के डेढ़ साल पहले दिल्ली से हुआ था लापता रामनगर, संवाददाता। रामनगर में टेडा गांव से सटे जंगल में एक नर कंकाल बरामद हुआ है। वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हड्डियों के अवशेषों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार फॉरेस्ट गार्ड ने गश्त के दौरान जंगल में साल के पेड़ के नीचे कुछ हड्डियां और पास ही एक जबड़ा देखा। सिम के आधार पर मृतक का शव महाराष्ट्र के युवक का होना पुलिस मान रही है। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि सूचना बीते रविवार की देर रात पुलिस को मिली। पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस को एक क्षतिग्रस...