हल्द्वानी, नवम्बर 26 -- रामनगर, संवाददाता। ग्राम कंदला में जमीन के कब्जे के मामले की जांच करने गई महिला पटवारी और कानूनगो से अभद्रता और दस्तावेज फाड़ने का मामला सामने आया है। कानूनगो ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि कब्जेदार ने महिला पटवारी और कानूनगो के साथ धक्का-मुक्की की। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि ग्राम कंदला निवसी आशा रावत की जमीन पर एक व्यक्ति का कब्जा है। बुधवार को पटवारी पूनम और कानूनगो हरीश यादव मौके पर जाकर जमीन की जांच कर रहे थे। कब्जे को लेकर अभिलेखों के अनुसार नापजोख की जा रही थी। आरोप लगाया कि इसी दौरान एक व्यक्ति ने पटवारी और कानूनगो से अभद्रता कर दी। विरोध करने पर आरोपी धक्का-मुक्की करने लगा। वहीं पटवारी व कानूनगो के हाथों में मौजूद दस्तावेज को छीनकर आरोपी ने फाड़ दिया है। सूचना पर मौके पर पहु...