रामनगर, मई 16 -- रामनगर। नगर के बृजेश हॉस्पिटल में एक महिला के पेट से 16 किलो का ट्यूमर सफल ऑपरेशन के बाद निकाला गया है। डॉ. अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि महिला लंबे समय से पेट दर्द से परेशान थी और कई अस्पतालों में उपचार कराने के बाद भी उसे कोई फायदा नहीं मिला। ऑपरेशन में छह घंटे से अधिक समय लगा। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि पिछले दो माह में अस्पताल में ट्यूमर के करीब 28 ऑपरेशन किए जा चुके हैं, जिनमें अधिकांश महिलाएं शामिल हैं। यह बीमारी महिलाओं की बच्चेदानी और अंडाशय में गांठें बढ़ने के कारण उत्पन्न होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...