बगहा, जुलाई 28 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड में मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ गई हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर अब 29 नये मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसके साथ ही मतदान केन्द्रों की संख्या 179 से बढ़कर 208 हो गई हैं। नर्विाचन आयोग के 1200 मतदाता पर केन्द्र के नर्मिाण संबंधी नर्णिय के आलोक में मतदान केन्द्रों की यह संख्या बढ़ी हैं। मतदाता सूची युक्तिकरण के बाद बनाए गए इन नए मतदान केन्द्रों पर मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गई हैं। बीडीओ अजीत कुमार ने मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ने की पुष्टि की हैं। मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ने से विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान के लिए केन्द्रों पर पहुंचने वाले मतदाताओं को सहूलियत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...