बगहा, सितम्बर 8 -- रामनगर। रघिया वनक्षेत्र के बगही सखुवानी गांव के नजदीक से गुजर रही सीमा सड़क के समीप सोमवार को भालू के हमले में युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। वह शौच के लिये खेत में गया था। बगही सखुवानी के सनहू मुसहर के पुत्र रमेश मांझी (35) पर इसी दौरान गन्ने के खेत में छिपे भालू ने हमला कर दिया। उसके हाथ और चेहरे को बुरी तरह नोंच लिया। जख्मी रमेश ने इसके बाद भी हार नहीं मानी और हाथ में लिये डंडे की मदद से भालू को भगाया। इसके बाद उसने शोर मचाया। उसकी शोर सुनकर लोग पहुंचे। उनके हो-हल्ला करने पर भालू जंगल में भाग गया। ग्रामीणों ने उसे रामनगर पीएचसी में भर्ती कराया। यहां डॉ.सुजीत कुमार ने इलाज किया। हालत नाजुक देख उसे जीएमसीएच, बेतिया रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...