हल्द्वानी, अक्टूबर 9 -- रामनगर में भाजपा कार्यकर्ता की सड़क हादसे में मौत रामनगर। काशीपुर की ओर से आ रहे बाइक सवारों को हाइवे पर वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई। बीते बुधवार की देर रात भाजपा कार्यकर्ता प्रशांत रावत उम्र 35 व एक अन्य युवक बाइक से काशीपुर की ओर से आ रहे थे। तेलीपुरा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में घायल दोनों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, अस्पताल में प्रशांत ने दम तोड़ दिया। बताया कि मृतक की चार साल पहले शादी हुई थी। वही, दूसरा युवक की हालत भी नाजुक बनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...