वाराणसी, जुलाई 1 -- रामनगर, संवाददाता। बटाऊबीर में पंचवटी मार्ग स्थित एचडीएफसी बैंक में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई। दमकल की सात गाड़ियों से तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया। करेंसी चेस्ट छोड़कर अन्य कमरों में फर्नीचर, एटीएम बूथ, कंप्यूटर, एसी आदि जलकर नष्ट हो गए। लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक भोर में करीब साढ़े चार बजे बैंक शाखा से धुआं निकलने लगा। राहगीरों ने इसकी सूचना रामनगर पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बैंक अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। बैंक के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते बैंक शाखा से लपटें उठने लगीं। एक के बाद एक दमकल की सात गाड़ियां पहुंचीं। तीन घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू किया जा सका। इसके बाद बैंक स्टाफ अंदर पहुंचे। जरूरी दस्तावेज, फर्नीचर, कंप्यूटर, अन्...