रामनगर, अगस्त 16 -- रामनगर में बुजुर्ग पर गुलदार ने किया हमला रामनगर। तराई पश्चिम वन प्रभाग आमपोखरा रेंज के ग्राम नया झिरना प्लाट नंबर 16 में गुलदार ने एक बुजुर्ग पर अचानक हमला बोल दिया। बुजुर्ग का सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। बीते शुक्रवार की शाम उदय सिंह बिष्ट उम्र 55 वर्ष अपने खेत पर काम कर रहे थे। इसी बीच अचानक गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया। बुजुर्ग की चीख-पुकार के बाद मौके पर परिजन और अन्य ग्रामीण पहुंचे व शोर मचाने के बाद गुलदार जंगल की ओर भाग गया। गुलदार के हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व भी गांव में गुलदार की आवाजाही की सूचना वन विभाग को दी थी। लेकिन वन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने गांव में घूम रहे गुलदार को शीघ्र पकड़ने की मांग की है। वहीं रेंजर पूरन सिं...