रामनगर, नवम्बर 11 -- रामनगर। तेलीपुरा और नयागांव समेत विभिन्न स्थानों पर बिना डीडीए की अनुमति निर्माण कार्य करने पर जेई की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिला विकास प्राधिकरण के जेई रोहित बिष्ट ने 17 अक्तूबर को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पिछले दिनों तेलीपुरा, नयागांव समेत कई स्थानों पर बिना अनुमति निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माण स्थल का विभाग की टीम ने सील किया था। लेकिन आरोपियों ने सील खोलकर फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच करने के बाद मंगलवार को निर्माण कार्य करने के आरोपी अलोक अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, फरजाना, शहजाद, सिराज, शहजाद, राशिद, मोहम्मद आरिफ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुदकमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...