बगहा, फरवरी 15 -- रामनगर। वद्यिुत विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को सोनखर पंचायत के विभन्नि गांवों में बिजली चोरी व बड़े बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चला कर कार्रवाई की। यह कार्रवाई विधुत विभाग के सहायक अभियंता अभिषेक प्रेम के नेतृत्व में की गई। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों को चोरी से विधुत का उपभोग करते पकड़ा गया। वही चह्निति बड़े बकायेदारों के बिजली काटने की कार्रवाई भी की गई। इस छापेमारी अभियान में कनीय अभियंता ग्रामीण राजीव कुमार सिंह समेत अन्य कर्मी शामिल रहें। इस अभियान के तहत पंचायत के सोनखर, मुजरा, सिलवटिया बड़गो आदि गांवों में कार्रवाई की गई। इसकी जानकारी सहायक अभियंता श्री प्रेम ने दी। उन्होंने बताया कि चोरी से विधुत का उपयोग करते पकड़े गए लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। एई ने कहा कि मार्च क्लोजिंग को ...