रामनगर, जून 4 -- रामनगर, संवाददाता। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से की जा रही बिजली की कटौती के खिलाफ बुधवार को युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुमित लोहनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विद्युत कार्यालय पहुंचकर ऊर्जा निगम और सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया। उन्होंने बिजली कटौती शीघ्र बंद करने की मांग की। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुमित लोहनी ने कहा कि बिजली कटौती के कारण गरीब जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कटौती का असर रामनगर के व्यापार पर भी पढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि इस कटौती को जल्द बंद नहीं किया गया तो युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता ऊर्जा निगम के खिलाफ उग्र आंदोलन करने का बाध्य होंगे। ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी डीएस निर्खुपा ने बताया कि वर्तमान में निगम की ओर से किसी भी प्रकार की कटौती नहीं...