पीलीभीत, जून 8 -- पूरनपुर। रामनगर में ग्रामीणों में बाघ की दहशत के बीच अब तेंदुए ने दस्तक देकर लोगों की नींद उड़ा दी है। यही नहीं वन विभाग को भी चिंता सताने लगी है। वनविभाग की टीम बाघ की लोकेशन को ट्रेस करने में लगी हुई है पर उसकी लोकेशन नहीं पा रही। रात तेंदुआ ने मृतकों के घर के पास आकर ग्रामीणों में खलबली मचा दी। अब वन विभाग की टीम बाघ और तेंदुआ दोनों को लेकर निगरानी में जुट गई है। गत दिवसों में हजारा क्षेत्र के गांव शांतिनगर की रहने वाली रेशमा देवी को बाघ ने अपना निवाला लिया था। घटना के बाद से ही वन विभाग संपूर्णानगर रेंज की टीम मौके पर लगी हुई है। एक्सपर्ट भी टैंकुलाइज के लिए लगे हुए हैं। शिकार भी मचान बनाकर बांधा गया। इसके बाद भी बाघ की कहीं लोकेशन नहीं मिल सकी है। रात में मचान से तो दिन में पैदल गश्त की जा रही है। शनिवार की रात भी र...