बगहा, मार्च 7 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। चोरों ने बाईक की डिक्की से लगभग तीन लाख रुपया का गहना उड़ा लिया। इस संबंध में थाना क्षेत्र के सिकटा बेलवा गांव निवासी सूरज कुमार ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। पुलिस को दिए आवेदन में उसने बताया कि वह अपने पिता के साथ बाईक पर लगभग तीन लाख रुपया का गहना लेकर निकला था। यह गहना पचरुखिया में देना था। वे लोग घर से निकल कर पहले एसबीआई हरीनगर में गए। वहां से पचरुखिया जाने के लिए निकले। रास्ते में डाकबंगला के पीछे गाड़ी खड़ी कर उसके पिताजी शौच के लिए निकल गए। जबकि वह बगल में मामा के घर चला गया। कुछ देर बाद के वापस लौटा तो दूसरा घर वाला बोला कि दो आदमी एक बाइक से आए थे। जो आपकी बाईक की डिक्की से सामान निकालकर भागे हैं। जब डिक्की को देखा तो उसमें रखा थैला गायब था। जिसमें गहना के साथ साथ बैंक पासबुक समेत...