रामनगर, अगस्त 27 -- तीन दिन पहले परिवार संग गए थे हल्द्वानी, चोर लाखों के आभूषण ले गए रामनगर, संवाददाता। रुद्रपुर में मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में तैनात प्रशासनिक अधिकारी के रामनगर शहर में स्थित मकान को चोरों ने खंगाल डाला। आरोपी लाखों के सोने व चांदी के आभूषण सहित 70 हजार की नकदी ले गए। पीड़ित अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के घर हल्द्वानी गए थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। मोहल्ला भरतपुरी निवासी राजेश बलूनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह तीन दिनों से परिवार सहित हल्द्वानी गए हुए थे। बुधवार सुबह पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने बताया कि आनन-फानन में वह अपने घर पहुंचे। देखा तो अंदर सारा समान बिखरा पड़ा था और संदूक और अन्य जगहों का...