रामनगर, नवम्बर 17 -- रामनगर, संवाददाता। राज्य आंदोलनकारी नारायण सिंह रावत और उनके समर्थकों ने रामनगर शहर में वाहनों से पार्किंग और प्रवेश शुल्क लेने के विरोध में आमडंडा के पास हाईवे पर धरना देकर जाम लगा दिया। इससे पर्यटक, पहाड़ से आने वाले लोग करीब आधा घंटे तक जाम में फंसे रहे। हालांकि ईओ के समझाने पर जाम खोला गया। वाहन स्वामियों से वसूली का ठेका बंद नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। सोमवार को आमडंडा के पास नेशनल हाईवे-309 पर पालिका के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोग हाईवे पर बैठ गए। जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और करीब आधे घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने विरोध कर रहे लोगों से बातचीत की, जिसके बाद जाम खुलवाया गया। नारायण सिंह रावत ने ब...