रामनगर, फरवरी 14 -- रामनगर, संवाददाता। पीरूमदारा के पास हाईवे 309 पर शुक्रवार को एक पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बाइक सवार उसके दो साथी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों युवक शादी समारोह में शामिल होने रामनगर आए थे। एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि गुरुवार रात 26 वर्षीय रोहित निवासी ग्राम टोपेरिया ईकेश्वर जिला पौड़ी गढ़वाल अपने साथी धर्मेंद्र और रतन सिंह के साथ रामनगर के एक होटल में अपने दोस्त की बहन के शादी समारोह में शामिल होने आए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद तीनों बुलेट बाइक से दूसरे होटल में सोने के लिए जा रहे थे। पीरूमदारा में रामनगर से काशीपुर की ओर जा रही पिकअप और उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में तीनों युवक घायल हो गए। घायलों को रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया ...