रामनगर, सितम्बर 23 -- रामनगर। पेपर लीक प्रकरण के विरोध में मंगलवार को पूर्व विधायक रणजीत रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने रामनगर में जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार का पुतला भी जलाया। रावत ने कहा कि सरकार के पारदर्शी परीक्षा कराने के सारे दावे एक बार फिर खोखले साबित हुए हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष का बयान सरकार के खोखलेपन को साबित करने के लिए काफी है। आयोग अध्यक्ष स्वीकार कर रहे हैं कि परीक्षा में दिए गए प्रश्न पत्र के तीन पन्ने तो बाहर आ गए थे, लेकिन उसको पेपर लीक नहीं कह सकते हैं। आरोप लगाया कि सरकार के संरक्षण प्राप्त माफिया तंत्र पेपर लीक कर छात्रों के भविष्य के साथ दोहरी मार कर रहे हैं। इस मौके पर नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा, भुवन पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, ओम प्रकाश, ललिता उपाध्याय, पुष्पा देवी, ममता आर्या...