रामनगर, सितम्बर 24 -- रामनगर। पेपर लीक प्रकरण के खिलाफ बुधवार को पंचायत प्रतिनिधियों ने विरोध प्रदर्शन किया है। एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच कराने और संबंधित आलाधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए आयोग के अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की। छात्रों के नुकसान की भरपाई के लिए उक्त परीक्षा एक माह के भीतर दोबारा कराने की मांग की गई। यहां ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी, कनिष्क प्रमुख मीना रावत, मिथिलेश डंगवाल, नवीन सती, राहुल डंगवाल, नरेंद्र रावत, मुबासिर आलम, धीरेन्द्र चौहान, रश्मि रावत, रचना रावत, धर्मपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...