हल्द्वानी, अक्टूबर 9 -- रामनगर, संवददाता। नया गांव तेलीपुरा हाइवे के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार रामनगर में पूर्व सभासद के बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसएसआई मो. यूनुस ने बताया कि बुधवार की देर रात टेडा रोड लखनपुर निवासी 37 वर्षीय प्रशांत रावत और मौलेखाल निवासी भरत की तेलीपुरा के पास नया गांव में दोनों बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया। वहीं काशीपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान प्रशांत ने दम तोड़ दिया। एसएसआई ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। तहरीर मिलने के बा...