रामनगर, नवम्बर 30 -- रामनगर। पुलिस ने रविवार को हल्दुआ बैरियर पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। कोतवाल सुशील कुमार, एसएसआई मो यूनुस, पीरुमदारा चौकी प्रभारी सुनील धानिक, गर्जिया चौकी इंचार्ज गगनदीप सिंह के अलावा भारी मात्रा में तैनात पुलिस बल ने वाहनों की चेकिंग की। कोतवाल ने बताया कि यह अभियान अंतरराज्य सीमा से लगे सभी बैरियरों पर चलाया जा रहा है। इस दौरान 43 वाहनों का चालान किया गया। वहीं पांच बाइकों को सीज की गई है। फोटो 01आरएमएन02पी-रामनगर के हल्दुआ बैरियर में वाहनों की चेकिंग करती पुलिस।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...