बगहा, अगस्त 8 -- रांमनगर, एक प्रतिनिधि। रामनगर थाना की पुलिस ने एलटीएफ की टीम ने साथ भावल व सपही गांव के बीच सड़क से समीप से बीस लीटर देशी शराब के साथ एक बाइक सवार को गिरफ्तार किया हैं। इस दौरान उसकी बाइक भी जब्त कर ली गई। पकड़े गए बाइक सवार की पहचान मधुबनी गांव निवासी कुंदन उरांव के रूप में हुई हैं। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार किए गए कुंदन उरांव को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। इस सबंध में एफआईआर दर्ज की गयी है। कुंदन कहा से शराब लेकर आ रहा था और उसकी सप्लाई किस गांव में किस धंधेबाज को करनी थी। इसका पता गुप्तचरों के माध्यम से लगाया जा रहा है। जांच में आए तथ्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...