नैनीताल, नवम्बर 23 -- रामनगर। चिल्किया में शनिवार देर रात एक पिकअप वाहन चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी की यह वारदात आसपास लगे कैमरों में कैद हो गई। वाहन स्वामी की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि चिल्किया निवासी वाहन स्वामी रफत अली ने दी तहरीर में बताया कि उनका पिकअप वाहन रोज की तरह शनिवार को भी घर के बाहर खड़ा किया था। रात करीब 2 बजे दो अज्ञात चोरों ने वाहन चोरी कर लिया। पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरोपी वाहन को तेलीपुरा रोड की ओर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। कोतवाली ने बताया, वाहन की तलाश की जा रही है। जल्द आरोपी पुलिस कि गिरफ्त में होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...