रामनगर, नवम्बर 8 -- रामनगर। नगर में पार्किंग व प्रवेश शुल्क के नाम पर हो रही अवैध वसूली रोकने की मांग को लेकर शनिवार को भाजपाइयों ने एसडीएम प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपा। भााजपा जिला उपाध्यक्ष गणेश रावत के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पालिका जबरन वाहन स्वामियों से टैक्स ले रही है। जो राज्य में समाप्त हो चुकी है। कहा कि पूर्व में ऐसी व्यवस्था शिकायत पर बंद हुई थी, लेकिन अब फिर शुरू हो गई हैं। इस पर एसडीएम ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। यहां भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, संजय डौर्बी, छात्रसंघ उपाध्यक्ष मनोज पांडे, संजय बिष्ट रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...