लखनऊ, जुलाई 10 -- सरदार पटेल रामजी लाल नगर वार्ड के रामनगर मोहल्ले में गुरुवार को पेयजल संकट से परेशान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पिछले एक महीने से इलाके में पानी की आपूर्ति ठप होने से नाराज स्थानीय निवासी बाल्टियां लेकर घरों से निकले और सड़कों पर प्रदर्शन किया। लोगों ने जलकल विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि लगातार शिकायतों के बावजूद विभाग के अफसर चुप्पी साधे बैठे हैं और किसी भी स्तर पर सुनवाई नहीं हो रही है। स्थानीय निवासी अवतार सिंह, देवेंद्र, राहुल, अमित मिश्रा और आशीष मिश्रा के मुताबिक उनके घरों में नल की टोंटियों में एक बूंद पानी नहीं आ रहा है। सुबह-शाम पीने का पानी बड़ी मुश्किल से मिल पा रहा है। नहाने-धोने के लिए तो पूरी तरह से पानी की किल्लत है। कई बार तो दूसरे मोहल्लों से पानी भरकर लाना पड़त...