रामनगर, सितम्बर 19 -- रामनगर, संवाददाता। पब्लिक स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन रामनगर के पदाधिकारियों ने वाहनों की फिटनेस सुविधा मुहैया कराने की मांग की है। उन्होंने शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन विधायक दीवान सिंह बिष्ट को सौंपा। पब्लिक स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन रामनगर के अध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत के नेतृत्व में पदाधिकारी विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने मिले। बताया कि रामनगर एक बड़ी आबादी वाला क्षेत्र है। वाहनों की फिटनेस जांच की सुविधा के बंद होने से वाहन स्वामियों को हल्द्वानी जाना पड़ रहा है। इसमें समय और धन दोनों ज्यादा खर्च हो रहा है। इस कारण क्षेत्र में अवैध वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि विद्यालय बसों की फिटनेस के लिए भी हल्द्वानी जाना पड़ता है। जिस दिन बस हल्द्वानी जाती है, उस दिन विद्यार्थियों को विद्या...