रामनगर, जनवरी 12 -- रामनगर। पुलिस ने नाबालिग के साथ कुकर्म करने के मामले में एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रामनगर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपी सिकन्दर उसके नाबालिग पुत्र को बहलाकर घर से बाहर ले गया था। आरोपी ने उसके साथ कुकर्म किया। आरोपी के अन्य साथी ने उसकी वीडियो बनाई। घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मुखबिर की सूचना पर आरोपी सिकन्दर निवासी मोहल्ला ऊंठपड़ाव खताड़ी रामनगर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...