रामनगर, नवम्बर 26 -- रामनगर। सरकार के नए लेबर कोड्स के खिलाफ जारी विरोध के बीच बुधवार को रामनगर के लखनपुर चुंगी में इंकलाबी मजदूर केंद्र ने जारी प्रतियों को जलाकर प्रदर्शन किया। संगठन ने लेबर कोड्स को घोर मजदूर-विरोधी बताते हुए इन्हें तत्काल वापस लेने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि इन कोड्स में ठेका प्रथा को और बेलगाम किया गया है, जबकि महिला मजदूरों से रात की पाली में काम लेने का निर्णय पूंजीपतियों के हितों को बढ़ावा देने वाला बताया है। आरोप लगाया कि सरकार ने बड़े पूंजीपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज माफ किए, लेकिन किसानों की कर्ज माफी के लिए सरकार के पास संसाधन नहीं होने का तर्क दिया जाता है। इन नीतियों के चलते किसानों और खेत मजदूरों में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस मौके पर रोहित रुहेला, भुवन आर्या, प्रगतिशील महि...