रामनगर, मार्च 10 -- रामनगर। प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को मिलावटी सामग्री की जांच को दुकानों पर छापेमारी की। साफ सफाई न मिलने पर दो मिठाई विक्रेताओं को नोटिस दिए गए हैं। जबकि तीन दुकानों से मिठाई के नमूने लिये गए हैं। सोमवार को तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि अभियान के तहत तीन मिठाई विक्रेताओं के पेठा, नारियल की बर्फी और गुजिया का नमूना लिया गया। साथ ही दो मिठाई विक्रेताओं के कारखाने में मिली गंदगी के बाद उन्हें नोटिस देने के निर्देश खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दिए गए। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही एक मिठाई विक्रेता के गोदाम में घरेलू गैस का सिलेंडर इस्तेमाल करने के आरोप में पूर्ति निरीक्षक दीप चंद्र बेलवाल को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान कोतवाल अरुण कुमार सैनी, एसएसआई मनोज नयाल, पूर्ति निरीक्षक दीप चं...