रामनगर, जनवरी 31 -- रामनगर। संयुक्त पर्वतीय समितियों की ओर से प्रगतिशील सांस्कृतिक परिषद पैठपड़ाव में वसंतोत्सव मनाने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को पैठपड़ाव में हुई बैठक में पर्वतीय सभा लखनपुर, गर्जिया मंदिर समिति भरतपुरी, दुर्गापुरी समिति पंपापुरी लोक कल्याण समिति व अन्य पर्वतीय संस्थाओं ने प्रगतिशील सांस्कृतिक परिषद पैठपड़ाव में दो फरवरी को वसंतोत्सव कार्यक्रम करने का ऐलान किया है। समिति सदस्यों ने बताया कि शनिवार को एसडीएम से मुलाकात कर उत्सव कराने की मांग की जाएगी। बैठक में केसी त्रिपाठी, प्रकाश पांडे, प्रभात ध्यान, कुबेर सिंह अधिकारी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...