रामनगर, नवम्बर 4 -- रामनगर। रानीखेत रोड स्थित एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के दो गुटों में आपसी विवाद हो गया। कॉलेज के बाहर हुई मारपीट में दो छात्रों के सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को मोहल्ला गूलरघटटी में रहने वाले व अन्य जगहों के छात्रों गुट में कॉलेज के बाहर भिड़ गया। बताया कि एक गुट ने दूसरे गुट पर ईट व पत्थर से हमला कर दिया। करीब दस मिनट तक हंगामा रहा। वहीं घटना में छात्र गुल मस्तान व उवेश घायल हो गए। अस्पताल में दोनों का उपचार चल रहा है। दोनों के परिजनों ने तहरीर देकर कार्रवााई की मांग की है। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...