रामनगर, अप्रैल 14 -- रामनगर। रामनगर वन प्रभाग के बाराती फाल पवलगढ़ से आगे नदी में नहाकर वापस लौट रहा पर्यटक पैर फिसलकर गिरने से गंभीर घायल हो गया। उसके साथियों ने आसपास के लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचा, जहां पर्यटक की मौत हो गई। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि सोमवार को 46 वर्षीय विनय कक्कड़ पुत्र प्रेम नाथ कक्कड़ निवासी हैप्पी इंगलिस स्कूल के पास शिवपुरी कृष्णा नगर दिल्ली दोस्तों के साथ घूमने आए थे। वह माधवी रिजॉर्ट कालाढूंगी क्षेत्र में रुके थे। दिन में वह बाराती फाल पवलगढ़ से 10-15 किमी आगे नदी में नहाने के लिए गए थे। जहां से वापस लौटने के दौरान उनका पैर फिसल गया, जिससे वह मुंह के बल गिर गए। सिर और मुंह से रक्तस्राव पर उन्हें रामनगर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप...