गंगापार, जुलाई 15 -- मंदिर परिसर के सामने सड़क पटरी पर दुकानें लगने से दिक्कत उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड क्षेत्र उरुवा के रामनगर स्थित मां शीतला धाम में सावन मेले के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण मंदिर परिसर के सामने चौकी दिघिया मार्ग पर जाम लगना आम हो गया है। वाहनों द्वारा लगे भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बाजार के लोगों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है तब आवागमन सुचारू रूप से हो पाता है। बता दें कि मां शीतला मंदिर परिसर के सामने चौकी दिघिया मार्ग पर दुकानदारों ने सड़क की पटरियों पर अपनी दुकानें लगा रखी है। दर्शन करने वालों के वाहन भी सड़क किनारे खड़े होने की वजह से प्रतिदिन जाम लगना आम हो गया है। इसके कारण मां शीतला दर्शन करने आने वाले लोगों को मंदिर तक पहुंचने अथवा शहर या अन्य जगह आवागमन करने वा...