रामनगर, अप्रैल 16 -- रामनगर। बरसात के पानी की निकासी के लिए सिंचाई विभाग ड्रेनेज प्लान तैयार कर रहा है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी, नगरपालिका, जल निगम आदि के अधिकारियों ने गहन मंथन किया। बुधवार को कोसी बैराज स्थित सिंचाई कंट्रोल रूम के भवन में बैठक कर ड्रेनेज प्लान को लेकर राय जानी गई। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता एके गुप्ता ने बताया कि बरसात के पानी की निकासी के लिए तैयार ड्रेनेज प्लान में शहर को छह जोन में बांटा गया है। जिसमें नगरपालिका, पीडब्ल्यूडी, जल निगम समेत जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगे गए हैं। सुझाव मिलने के बाद ड्रेनेज प्लान का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। विधायक दीवन सिंह बिष्ट ने बताया कि रामनगर में कई और कार्य भी कराए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...