मुरादाबाद, जून 28 -- दोस्तों के साथ रामनगर के जिम कार्बेट घूमने गए आईएफटीएम के बीटेक छात्र की शनिवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। डिवाइडर से टकराकर कार पलटने से कार में छात्र के तीन दोस्त भी गंभीर घायल हो गए। मरने वाले युवक की पहचान मुरादाबाद के मोरा मुस्तक, काजीपुरा के रहने वाले आदित्य ठाकुर के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि मरने वाले युवक के पिता मुरादाबाद पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में तैनात है और छात्र आईएफटीएम कालेज से बीटेक कर रहा था। हादसे की सूचना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मुरादाबाद से चार दोस्त रामनगर के जिम कार्बेट कार से घूमने गए थे। शनिवार सुबह रामनगर में कार अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें मोरा मस्तकम,काजीपुरा निवासी आदित्य ठाकुर की मौत हो गई,वहीं तीन अन्य दोस्त गंभीर घायल हो गए। मरने वाला आदित्य आईएफटीएम कालेज से...