रुद्रपुर, जून 28 -- रामनगर। मुरादाबाद से रामनगर घूमने आए चार दोस्तों की कार टांडा चौराहे के पास डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार बीटेक के छात्र की मौत हो गई। शुक्रवार की रात कार सवार चार लोग रामनगर के लिए निकले थे। शनिवार की तड़के कार अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकराकर पलट गई। हादसे में मृतक आदित्य ठाकुर पुत्र सतेंद्र सिंह ग्राम मोरा मुस्तकम गुरुराम राय विधालय के पास काजीपुरा मुरादाबाद यूपी की मौके पर मौत हो गई। घायल अभय पुत्र अशोक कुमार, धुर्व पुत्र राजीव समेत तीन लोग निवासी मुरादाबाद घायल हो गए। जिन्हें हालात गम्भीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक घर का इकलौता था। उसके पिता मुरादाबाद ट्रेनिंग सेंटर में पुलिस विभाग में तैनात है। मृतक की एक बहन है। मृतक मुरादाबाद से आईएफटीएम कॉलेज से बीटे...