रामनगर, मई 29 -- रामनगर, संवाददाता। पुलिस ने रामनगर और आसपास से चोरी गई 18 मोटरसाइकिलों को बरामद किया है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से एक आरोपी को पकड़कर चोरी की घटना का खुलासा किया है। आरोपी यूपी समेत कई जगहों पर चोरी की बाइकें बेचने का काम करते थे। एसएसपी और होटल एसोसिएशन ने पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने गुरुवार को बताया कि बाइक चोरी की कई मामले सामने आ गए थे। तहरीर के आधार पर मुकदमे दर्ज किए गए थे। उन्होंने बताया कि एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर एसएसआई मनोज नयाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने रामनगर क्षेत्र में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जिसमें कुछ संदिग्ध लोग चोरी के वाहनों को ले जाते हुए दिखाई दिए। बीते बुधवार को ज्वाला वन क्षेत्र छोई के पास से चोरी की गई बुल...