रामनगर, नवम्बर 26 -- रामनगर, संवाददाता। रामनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में जिला विकास प्राधिकरण को लागू करने के विरोध में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने उपवास रखकर धरना प्रदर्शन किया। तहसील परिसर में करीब ढाई घंटे तक चले धरना प्रदर्शन में प्राधिकरण को रामनगर से हटाए जाने की मांग की गई। प्राधिकरण को भ्रष्टाचार का अड्डा बताकर लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया। एसडीएम प्रमोद कुमार के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। बुधवार को ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में बीडीसी, ग्राम प्रधान और दर्जनों गांव के लोग तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए। ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने आरोप लगाया कि विकास प्राधिकरण रामनगर की जनता के लिए उत्पीड़न और लूट का केंद्र बन गया है। आरोप लगाया कि प्राधिकरण भ्रष्टाचार का इतना बढ़ा अड्ड...