रामनगर, सितम्बर 26 -- रामनगर, संवाददाता। पीएनजी महाविद्यालय रामनगर के छात्रसंघ के दो प्रत्याशियों के समर्थक शुक्रवार को आपस में भिड़ गए। इससे काफी देर तक हंगामा हुआ। हाथापाई की नौबत आने से पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शुक्रवार को महाविद्यालय में छात्र सभा के बाद कुछ प्रत्याशियों के समर्थक आसपास ही बैठे थे। बताया कि किसी बात को लेकर दो प्रत्याशियों के समर्थकों में कहासुनी हो गई। समर्थक एक-दूसरे पर मारपीट के लिए उतारू हो गए। एसएसआई मो. यूनुस ने बताया कि पुलिस ने फटकार लगाकर दोनों पक्षों को वहां से हटा दिया। बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...