हल्द्वानी, जुलाई 25 -- रामनगर। चोरपानी स्थित एक बंद मकान में चोरों ने सेंध लगा दी। शुक्रवार को एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि 60 वर्षीय कमला देवी पत्नी स्व. खुशाल सिंह मनराल का चोरपानी रावत कॉलोनी में मकान है। महिला 21 जुलाई को रुद्रपुर अपनी बेटी के यहां गई थी। 23 जुलाई की रात को चोरों ने मकान का ताला तोड़कर सामान पार कर लिया। 24 जुलाई को पड़ोसियों ने महिला को चोरी की सूचना दी। महिला शुक्रवार को घर पहुंची और सूचना पुलिस को दी। महिला के अनुसार चोर मकान से 20 हजार नकदी, 20 नई साड़ियां चोरी कर ले गए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कुछ संदिग्ध लोग मकान के पास दिखाई दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...