रामनगर, अगस्त 29 -- रामनगर। पुलिस ने बीते दिनों मोहल्ला भरतपुरी में बंद घर में शिक्षा विभाग के एक प्रशासनिक अधिकारी के यहां लाखों रुपए की चोरी होने के मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। मोहल्ला भरतपुरी निवासी राजेश बलूनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बीते दिनों परिवार सहित हल्द्वानी गए थे और घर पर कोई नहीं था। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा है। घर पहुंचने पर देखा तो अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। सोने व चांदी के आभूषण समेत 70 हजार रूपए की नकदी चोरी हुई थी। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा। बताया कि पीड़ित राजेश बलूनी शिक्षा विभाग में प्रशासनिक अधिकारी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...