रामनगर, अगस्त 26 -- रामनगर। पुलिस ने विद्युत विभाग की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता गोविंद सिंह कार्की ने बताया कि विद्युत विभाग और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने रामनगर के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के तहत ग्राम तेलीपुरा में इमरान, फुरकान, नबी हसन, अब्दुर्रहीम, मोहम्मद अली और तस्लीम अहमद के द्वारा बिजली चोरी की जा रही थी। इनको विजिलेंस और विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि बिजली चोरी के छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ईई ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध चोरी की बिजली से एसी आदि चलाने की शिकायतें हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...