रामनगर, अप्रैल 23 -- रामनगर। ग्राम टांडामल्लू क्षेत्र में रहने वाले किसान मोहम्मद मुकीम की खड़ी गेहूं की फसल बुधवार को आग लग गई। किसान का आरोप है कि उसके खेतों से बिजली के झूलते तार गुजर रहे हैं। गांव के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन पांच मिनट में पूरी एक एकड़ फसल जलकर राख हो गई। बताया उसके पांच बच्चे हैं। ठेके पर जमीन लेकर किसानी करते हैं। गेहूं की फसल को काटने की तैयारी थी। अचानक उठे धुएं के बाद आग लग गई। वे कुछ समझ पाते इतने में आग ने विकराल रूप ले लिया। आरोप लगाया कि यह आग झूलते हुए बिजली के तारों की वजह से लगी है। इससे उन्हें हजारों का नुकसान हुआ है। बिजली विभाग के ईई गोविंद सिंह कार्की ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...