वाराणसी, जनवरी 10 -- रामनगर, संवाद। नगर निगम ने शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों में थूकने, खुले में पेशाब करने और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 12 लोगों का चालान काटते हुए कुल 3,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। अभियान किला, पड़ाव रोड और पीएन इंटर कॉलेज के आसपास के इलाकों में चलाया गया। किला परिसर में पर्यटकों के बीच खुले में लघुशंका करते हुए एक व्यक्ति राजू को पकड़ा गया, जिससे 250 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसी तरह पान-मसाला या पान खाकर सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर एक युवक से 250 रुपये का जुर्माना वसूला गया। सड़क किनारे दुकानों से गंदगी फैलाने के आरोप में नौ दुकानदारों से कुल 2,250 रुपये का जुर्माना वसूला गया। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक विवेक वोहरा के नेतृत्व में सुपरवाइजर संजय पाल और जयप्रकाश की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों ...