रामनगर, अप्रैल 22 -- रामनगर। रामनगर वन प्रभाग, कॉर्बेट व वेस्ट वॉरियर की ओर से विश्व प्रकृति दिवस मनाया गया। गर्जिया मंदिर परिसर और कोसी नदी के दोनों किनारों, प्रवेश पर व ओपन इंटरप्रिटेशन सेंटर में वृहद सफाई अभियान चलाया गया। वेस्ट को अलग-अलग कर गीला कूड़ा और सूखा कूड़ा केंद्र पर भेजा गया। मंगलवार को विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कचरा प्रबंधन पर छात्र-छात्राओं और प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कचरा प्रबंधन की समस्या से आपस में मिलकर ही निजात पाई जा सकती है। पृथ्वी दिवस के रूप में यह अभिनव प्रयास है। नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद अकरम ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम किए जाते हैं। इस मौके पर डीएफओ दिगंथ नायक, एसडीओ अमित ग्वासीकोटी, अंकित बडोला, मदन जोशी, संजय नेगी, एजी अंसारी, रेंजर प्रकाश चंद्र हरबोला आदि मौजू...