रामनगर, सितम्बर 8 -- रामनगर। तराई पश्चिम वन प्रभाग की टीम ने एक कुख्यात वन तस्कर को पकड़ा है। सोमवार को डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या ने बताया कि एसडीओ जसपुर संदीप गिरी के नेतृत्व में बीते दिन वन अपराध में वांछित कुख्यात वन तस्कर रणजीत सिंह पुत्र मान सिंह निवासी केसरी गणेशपुर मालधन को रोडवेज बस स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है। बताया कि आरोपी को आमपोखरा कार्यालय लाया गया और पूछताछ करने पर उसकी निशानदेही पर उसके द्वारा पूर्व में चोरी किए गए खैर के गिल्टों में से हल्दुवा के जंगल में छिपाए गए पांच खैर गिल्टे बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...