संभल, दिसम्बर 14 -- असमोली थाना क्षेत्र के गांव रामनगर में काले पीलिया का प्रकोप लगातार लोगों की जान ले रहा है। एक महीने के भीतर दूसरी मौत से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। गांव निवासी मुन्नी का 25 वर्षीय पुत्र मोहसिन पिछले करीब दो माह से काले पीलिया से पीड़ित था। रविवार दोपहर उसने बीमारी से जूझते हुए दम तोड़ दिया। मोहसिन की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। परिजनों के अनुसार मोहसिन का इलाज चल रहा था, लेकिन उसकी हालत में लगातार गिरावट आती चली गई। मोहसिन की पत्नी आसमा का रो-रोकर बुरा हाल है। वह अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। जिनके सिर से पिता का साया उठ गया। परिजनों का कहना है कि परिवार पहले ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। अब यह हादसा परिवार पर पहाड़ बनकर टूट पड़ा है। गांव वालों का आरोप है कि गांव के पास स्थित एक मिल से नि...