हल्द्वानी, मार्च 7 -- रामनगर। रामनगर नेशनल हाईवे पर कार और छोटा हाथी वाहन की भिड़ंत में कार सवार की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार में सवार अन्य तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने मृतक का शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिल्ली शहादरा निवासी मलकीत सिंह 30 साल पुत्र अजय राज अपने मित्रो के साथ कॉर्बेट पार्क घूमने आया था। बीती रात रामनगर से दिल्ली वापस जाते समय ग्राम बसई के पास नेशनल हाईवे पर मलकीत की कार की भिड़ंत सामने से आ रही छोटा हाथी वाहन से हो गई। दोनों की भिड़ंत में कार और छोटा हाथी वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। दोनों वाहनों में सवार घायलों को रामनगर चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने कार चालक मलकीत को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके अन्य साथियों का चिकित्सालय में उपचार चल रहा है उधर सूचना मिलने पर पुलिस ने चिकित्सालय में ...