रामनगर, जुलाई 26 -- रामनगर। राजकीय महाविद्यालय रामनगर में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। शनिवार को 79 यूके बटालियन एनसीसी इकाई ने शहीदों की स्मृति में पौधरोपण किया। प्रभारी प्राचार्य प्रो. एसएस मौर्या, मुख्य अतिथि सूबेदार मेजर नवीन चन्द्र पोखरियाल सेवानिवृत्त, प्राध्यापकों, कार्मिकों, 79 व 24 एनसीसी बटालियन के कैडेट्स व छात्र-छात्राओं ने वीर शहीदों के चित्रों पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। यहां डॉ. पुनीता कुशवाहा, डॉ. लवकुश कुमार, डॉ. सुमन कुमार, डॉ. मूलचंद शुक्ला, लेफ्टिनेंट डीएन जोशी, लेफ्टिनेंट कृष्णा रहे। वहीं एमपी हिन्दू इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य संजीव शर्मा, हेम चंद्र पांडे ने शहीदों के नाम एक दीया जलाया। यहां एनसीसी अधिकारी चंद्रशेखर मिश्र, जफर अली आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...