रामनगर, अप्रैल 10 -- रामनगर। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घरेलू गैस के दामों में 50 रुपए, पेट्रोल-डीजल के दामों में दो रुपए बढ़ाने के विरोध में गुरुवार को प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार का पुतला दहन किया। लखनुपर चुंगी पर युवा कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिला अध्यक्ष सुमित लोहनी ने कहा कि सरकार ने चुनाव से पहले हर वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया। लेकिन रोजगार तो दूर पेट्रोल गैस के दामों में बढ़ोतरी कर महंगाई को चरम पर ला दिया है। उन्होंने जल्द महंगाई कम करने की मांग की। इस मौके पर अमित कुमार, दीपक राणा, सोनू, करीम, रोहित नेगी, प्रशांत मनराल, आसिफ सिद्दीकी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...