रामनगर, अगस्त 27 -- रामनगर। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को लखनपुर चुंगी के पास अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पुतला फूंका। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुमित लोहनी ने कहा कि अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। लेकिन इसके बावजूद भारत सरकार चुप बैठी है। कहा कि सरकार को भी अमेरिका पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगाना चाहिए। उन्होंने सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। यहां सभासद सचिन कुमार, विधानसभा अध्यक्ष अमित कुमार, छात्रसंघ अध्यक्ष ललित कड़ाकोटी, छात्रसंघ सचिव चेतन रावत, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नितिन शाह, युवा कांग्रेस नेता नूर अली खान, विकास कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...